Diwali 2020: धनतेरस से दिवाली और भाईदूज तक की सही तारीख और पूजन शुभ मुहूर्त | Boldsky

2020-11-12 87

हिंदू धर्म में दिवाली के त्योहार का विशेष महत्व है। दिवाली का पर्व धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज को समाप्त होता है। इस साल दिवाली 14 नवंबर (शनिवार) को पड़ रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन ही भगवान श्रीराम लंकापति रावण का वध करके अयोध्या लौटे थे। भगवान राम की वापसी पर अयोध्या में घी के दीपक जलाकर उनका स्वागत किया गया था। कहते हैं कि तभी से इस खुशी में दिवाली मनाई जाती है। हालांकि इस साल धनतेरस, नरक चतुर्दशी और दिवाली की तिथियों को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन है। जानिए धनतेरस, छोटी दिवाली (नरक चतुर्दशी) और दिवाली की सही तिथि और शुभ मुहूर्त.

The festival of Diwali has special significance in Hinduism. The festival of Diwali starts on Dhanteras and ends on Bhai Dooj. This year, Diwali is falling on 14 November (Saturday). According to religious beliefs, it was on this day that Lord Shri Ram returned to Ayodhya after killing Lankapati Ravana. On Lord Rama's return, he was welcomed by lighting a lamp of ghee in Ayodhya. It is said that since then, Diwali is celebrated in this happiness. However, this year there is confusion among people regarding the dates of Dhanteras, Narak Chaturdashi and Diwali. Know the exact date of Dhanteras, Chhoti Diwali (Narak Chaturdashi) and Diwali and auspicious time.

#Diwali2020 #Dhanterashubhmuhurat #Bhaidooj2020